पाक द्वारा फैलाए जा रहे आंतकवाद की वजह से भारत पाकिस्तान के बीच मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसकी वजह से कुछ राजनैतिक दलों ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग की है। सलमान खान और करण जौहर जैसी फ़िल्मी हस्तियों ने इस मांग का विरोध किया है।
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की इस पर क्या राय है। एक ख़ास मुलाक़ात में जब उनसे ये सवाल किया तो वो अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बोले कि हमारी सरकारें, एसोसिएशन जो फ़ैसले लेंगी वो हमारे लिए मान्य होगा। अगर सरकार का आदेश होता है कि किसी ख़ास कलाकार के साथ काम नहीं करना तो हम नहीं करेंगे।
अमिताभ कहते हैं साल 1976 में एसोसिएशन ने कुछ कलाकारों के फ़िल्मों में काम करने पर सीमित पाबंदी लगाई थी। इस नियम के अनुसार कुछ कलाकार एक साल में 6 से ज़्यादा फिल्में नही कर सकते थे और इसका पालन हुआ था। अमिताभ आगे जोड़ते हैं। जब अपने देश के कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। तो किसी पर भी बैन लगाया जा सकता है, और हमें इस प्रतिबंध का पालन करना चाहिए।