बिहार में छाया ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का जादू, पहले दिन ही उम्मीद से ज्यादा की कमाई

0
हाफ गर्लफ्रेंड
फाइल फोटो

निर्देशक मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छी रही। अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.27 करोड़ रुपए की कमाई की है।

इसे भी पढ़िए :  बेंगलुरु छेड़छाड़ मामला: पीएम से बोले सलीम खान, नरेंद्र भाई उठायें कदम

 

फिल्म विश्लेषक और मार्केट ऐक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत के साथ 10.27 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि, फिल्म के रिव्यू की बात करें तो क्रिटिक्स का इसपर मिला-जुला रिस्पॉन्स था। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिस कारण सिनेमा हॉल में दर्शकों की भीड़ जुट रही है। यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित है। फिल्म दिल्ली पढ़ाई करने आए एक ऐसे देहाती लड़के की कहानी है, जिसे यहां के तेज-तर्रार और इंग्लिश बोलने वाली एक बेहद खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है।  फिल्म की कमाई को लेकर उम्मीद की जा रही है कि रविवार को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ और बढ़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  एक वक्त था जब एक-एक पैसे के लिए मोहताज था बाहुबली-2 का हीरो.. पढ़िए संघर्ष की पूरी कहानी