एकता कपूर की शिकायत पर पहलाज निहलानी की सेंसर बोर्ड से हुई छुट्टी!

0
पहलाज निहलानी(फ़ाइल पिक्चर) )(

कई फिल्मों पर कैंची चलाने वाले पहलाज निहलानी के सेंसर बोर्ड से  बाहर होने से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का खुश होना लाज़िमी हैं। क्या एकता कपूर की वजह से निहलानी की सेंसर बोर्ड से छुट्टी हुई? ऐसी खबरे आ रही हैं, कि पहलाज निहलानी को एकता कपूर की शिकायत पर ही सेंसर बोर्ड से बाहर होना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  पीपीली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को रेप केस में 7 साल की सजा

काफी लंबे समय से एकता कपूर निहलानी के खिलाफ मोर्चा खोलती रही हैं। एकता की खुशकिस्मती से स्मृति इरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान सौंप दी गई और इसी वक्त लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का की मार्केटिंग की जा रही थी।जब यह फिल्म लगातार सेंसर बोर्ड के निशाने पर बनी रही तो एकता ने अपनी दोस्त स्मृति इरानी से पहलाज निहलानी की शिकायत कर दी। स्मृति इरानी एकता कपूर के लंबे समय तक चले सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी की हिरोइन रही थीं। दोनों के रिश्तों के बीच काफी उतार-चढ़ाव आए लेकिन आज भी उनकी दोस्ती कायम है।यही कारण हैं, की निहलानी को एकता कूपर की शिकायत पर हटा दिया गया हो।

इसे भी पढ़िए :  SOO CUTE: सैफ-करीना के बेटे की नई फोटो आई सामने

Click here to read more>>
Source: NBT