पाकिस्तानी पत्रकार की पाकिस्तान को सलाह, कहा ‘मान लो भारत की बात वरना हो जाओगे बर्बाद’

0
पाकिस्तान

पाकिस्तान जिस तरह आतंकवाद को पनाह देकर भारत से दुश्मनी मोल ले रहा है। इससे ना सिर्फ दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है बल्कि पाकिस्तान का अड़ियल रवैया भी सामने आ रहा है। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने एक बड़ा खुलासा किया है। इंडिया टूडे  की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ हसन निसार ने पाकिस्तान द्वारा परमाणु हमले की धमकी दिए जाने के बाद कहा कि यदि पाकिस्तान ने भारत पर परमाणु हमला किया तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  यह महिला दूसरों की पतियों की गर्लफ्रेंड को बेइज्जत करके करती है पिटाई, देंखे वीडियो

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार हसन निसार ने एटम हमले की धमकी देने वालों को पागलों का हुजूम बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो अनपढ़ों की टोली है वही इस देश को ले डूबेगा। हम भारत को एटम को धमकी दे रहे हैं कि लेकिन भूल जाते हैं कि उनकी आबादी एक अरब से ज्यादा है हम केवल 20 करोड़। अगर हमला हुआ तो उनका तो थोड़ा बहुत नुकसान होगा लेकिन पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से खत्म हो जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निसार एक चैनल से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को उकसा कर अपना दुश्मन बना लिया है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ, आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन और हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ पूरी तरह से एटमिक जंग शुरू करने की पाकिस्तान को सलाह दी थी। हसन निसार ने इन लोगों के तरफ ही इशारा करते हुए कहा की पाकिस्तान में केवल जाहिल ही भरे पड़े हैं।

 

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी पर खुलकर पाकिस्तान के समर्थन में उतरा चीन