पाकिस्तान जिस तरह आतंकवाद को पनाह देकर भारत से दुश्मनी मोल ले रहा है। इससे ना सिर्फ दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है बल्कि पाकिस्तान का अड़ियल रवैया भी सामने आ रहा है। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने एक बड़ा खुलासा किया है। इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ हसन निसार ने पाकिस्तान द्वारा परमाणु हमले की धमकी दिए जाने के बाद कहा कि यदि पाकिस्तान ने भारत पर परमाणु हमला किया तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार हसन निसार ने एटम हमले की धमकी देने वालों को पागलों का हुजूम बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो अनपढ़ों की टोली है वही इस देश को ले डूबेगा। हम भारत को एटम को धमकी दे रहे हैं कि लेकिन भूल जाते हैं कि उनकी आबादी एक अरब से ज्यादा है हम केवल 20 करोड़। अगर हमला हुआ तो उनका तो थोड़ा बहुत नुकसान होगा लेकिन पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से खत्म हो जाएगा।