पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था आगामी 10 सालों में ध्वस्त हो जाएगी और उसका हाल ग्रीस की इकॉनमी की तरह ही होगा, ऐसा कहना है पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री मेहताब हुसैन का। हुसैन ने चेताया कि देश में जबर्दस्त सामाजिक विषमता है जिसे जल्द से जल्द दूर किए जाने की जरूरत है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रांसफॉर्मिंग इकनॉमिक डिवेलपमेंट’ में हुसैन ने कहा, ‘अगले 10 सालों में पाकिस्तान की इकॉनमी, ग्रीस की इकॉनमी की तरह की ध्वस्त होने जा रही है। पाकिस्तान में काफी आर्थिक विषमता है। समाज अमीरों और गरीबों के बीच बंट चुका है।’ हुसैन ने कहा कि आगे बढ़ रहीं दूसरी अर्थव्यवस्थाओं की तरह अगर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय विकास लक्ष्यों को हासिल करना है तो उसे अपनी परिस्थितियों के मुताबिक चीजों को दुरुस्त करना होगा।