बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा बन सकते हैं। केंद्र ने अभियान के लिए अमिताभ बच्चन को अपनी आवाज और पहचान देने के लिए पत्र लिखा है। पहले अभिनेता आमिर खान इस अभियान के ब्रांड एंबेसडर होते थे और देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर अपने बयान के बाद इससे अलग हो गये थे। इसके बाद अमिताभ को अतुल्य भारत अभियान से जोड़ने की चर्चा हुई थी। हालांकि पनामा पेपर्स मामले में नाम सामने आने के बाद बच्चन के नाम की संभावना खारिज हो गई।
शहरी विकास मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि 20 जून को अभिनेता को पत्र लिखकर अपनी आवाज और पहचान देने और अभियान के एक विशिष्ट हिस्से के प्रचार में सहयोग करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वे अभिनेता अभिताभ बच्चन के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।