सुप्रीम कोर्ट ने NEET से जुड़े अध्यादेश के खिलाफ याचिका अन्य पीठ को भेजी

0

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट से इस साल तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब को बाहर रखने के लिए जारी अध्यादेश को चुनौती देने वाली डॉ. आनंद राय की याचिका पर सात जुलाई को सुनवाई होगी>

इसे भी पढ़िए :  ‘भारत को विश्व शक्ति बनाना मोदी सरकार का लक्ष्य’

देशभर में मेडिकल एमबीबीएस और बीडीएस के दाखिले के लिए एक ही परीक्षा नीट के मामले को चीफ जस्टिस की बेंच ने सुनवाई के लिए जस्टिस दवे की बेंच में भेज दिया है। इस मामले की 7 जुलाई को सुनवाई होगी। जस्टिस अनिल आर दवे की बेंच ही पहले से मामले की सुनवाई कर रही है। यह याचिका डॉ. आनंद राय ने लगाई है। यह याचिका जिस अध्‍यादेश के खिलाफ लगी है उसमें तमिलनाडु, मध्‍यप्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्‍ट्र और पंजाब को इस साल नीट से बाहर रखने की बात कही गई है। अपनी याचिका में राय ने केंद्र के अध्‍यादेश को गैर कानून करार देते हुए इसे निरस्‍त करने की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर सरकार को मिला विपक्ष का साथ