दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पावरफुल वीडियो, महिलाओं को दिया यह खास संदेश

0
दीपिका

ब्यूटीफुल दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो खुद को पर्दे पर खूबसूरत दिखाना बखूबी जानती हैं और उनकी इस अदा के दीवानों की फेहरिस्त काफी लंबी है। हाल ही में कपड़े बेचने वाली साइट ‘Myntra’ ने एक वीडियो लॉंच किया है जिसमें दीपिका पादुकोण लोगों को बहुत खास मैसेज दे रही हैं। ये खास संदेश उन्होने महिलाओं को दिया है।

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे क्राइम शो 'सावधान इंडिया'

‘तेरे साथ तू’ टाइटल वाले इस वीडियो में दीपिका खूबसूरती के प्रतीक की तरह नज़र आ रही हैं, और महिलाओं को ये संदेश दे रही हैं कि खुद पर विश्वास करना सबसे बड़ी शक्ति है, अगर आपके पास ये है तो आप अपनी ज़िंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते हैं, हर वो मुकाम पा सकते हो जिसकी आप कल्पना करते हो। दीपिका ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

इसे भी पढ़िए :  'किस करते वक्त शाहिद की नाक बह रही थी'

 

eventually,the only thing we can do is believe in ourselves…#TereSaathTu #AllAboutYou

A video posted by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख खान को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका