पाकिस्तानी चैनलों पर दिखाई जा रही भारत को हुए नुकसान की ‘झूठी’ तस्वीरें

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारत के आठ जवानों के मारे जाने और एक को जिंदा बंधक बनाए जाने की खबरों को भारतीय सेना ने झूठा करार दिया है। भारतीय सेना से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से कहा, ‘बुधवार देर रात सर्जिकल स्ट्राइक के लिए नियंत्रण रेखा के पार गया विशेष सैन्य दस्ता ‘बिना किसी खरोंच’ के वापस लौटा था’। सूत्रों ने कहा कि बस एक ही सैनिक को ‘मामूली चोटें’ आई हैं, वह भी नियंत्रण रेखा से वापस लौटते हुए भारतीय सीमा के अंदर रखे एक माइन पर पैर पड़ने की वजह से आई थी।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैय्यबा के 6 आतंकी गिरफ्तार

सेना के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी टीवी चैनल पर भारतीय हताहतों को लेकर दिखाई जा रही तस्वीरें ‘मॉर्फ्ड और झूठी’ हैं।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड: बादल फटने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

वहीं रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बंधक बनाए गए महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले भारतीय सेना के 22 वर्षीय जवान चंदु बाबूलाल चौहान अनजाने में पाक अधिकृत कश्मीर चले गए थे। उन्होंने कहा कि चौहान का सर्जिकल स्ट्राइक से कोई नाता नहीं था और उसे इस हमले के काफी बाद बंधक बनाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना की सरकार को नसीहत, 'अगर लेते हो सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय तो जवानों की शहादत को भी करो स्वीकार'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse