खतना करते समय डॉक्टर ने काट दिया बच्चे का लिंग

0
खतना
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जिनीवा : एक डॉक्टर ने खतना करने के दौरान गलती से 4 साल के बच्चे का लिंग ही काट दिया। घटना करीब तीन साल पुरानी है और स्विट्जरलैंड की है। आरोपी डॉक्टर पर लापरवाही बरतने और लड़के के शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाने का आरोप है। स्विट्जरलैंड के अभियोजन पक्ष के वकील जूडथ लिवाइ ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2014 में एक सर्जरी के दौरान हुई इस घटना को रफा-दफा करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से ना हों परेशान, RBI के निर्देश पढ़ें और आगे बढ़ें

‘द इंडिपेंडेंट’ अखबार की खबर के मुताबिक, पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हादसा होने का बाद बच्चे को अस्पताल भेजकर उसका इलाज कराने की जगह आरोपी डॉक्टर चार घंटे तक जिनीवा में मूत्र नलिका तलाश करते रहे। एक स्थानीय अखबार की खबर के बाद यह मामला सामने आया है। उधर बचाव के वकील चार्ल्स जोय का कहना है कि आरोपी डॉक्टर ने अपने अबतक के करियर में 2,500 से भी ज्यादा लोगों का खतना किया है। वकील के मुताबिक, उसके मुवक्किल ने पीड़ित बच्चे के परिवार को तत्काल ही कह दिया था कि वे बच्चे को इलाज के लिए जिनीवा यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाएं। आरोपी डॉक्टर इटली का रहने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  इराक फिर आईएसआईएस के आतंकी हमलों से दहला, दो हमलों में 46 व्यक्ति मारे गए

पीड़ित बच्चे का परिवार अल्जीरिया का रहने वाला है। घटना उस समय हुई, जब वे अपने 4 साल के बच्चे का खतना कराने के लिए उसे डॉक्टर के पास ले गए। जिस समय डॉक्टर बच्चे के लिंग की ऊपरी त्वचा को हटाने की तैयारी कर रहा था, उसी समय बच्चे का परिवार इस आयोजन की तस्वीरें ले रहा था। तस्वीर के लिए बच्चा अपनी जगह से खिसका। इसी कारण डॉक्टर ने अपने हाथ में जो चाकू पकड़ा हुआ था, उससे बच्चे का लिंग कट गया। इसके बाद डॉक्टर ने लिंग को दोबारा शरीर से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसके पास मूत्रनलिका नहीं थी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का प्रवक्ता अल अदनानी ढेर

अगले पेज पर पढ़िए- दोबारा जोड़ा गया बच्चे का लिंग

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse