मनोरंजन श्री कृष्ण को ऑनलाइन शॉपिंग करते देख भड़क गए लोग, वेबसाइट ने मांगी माफी। By Cobrapost .com - August 26, 2016 0 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet 1 of 12 स्कोल ड्रोल नाम की एक वेबसाइट द्वारा फरवरी में एक आर्टवर्क रिलीज़ किया गया था। इस आर्टवर्क में भगवान श्री कृष्ण को मिंत्रा डॉट कॉम वेबसाइट पर शॉपिंग करते दिखाया गया है। और तो और ग्राफिक्स में यह भी दिखाया कि द्रौपदी को चीरहरण से बचाने के लिए कृष्ण मिंत्रा पर से साड़ी खरीद रहे हैं। ये सब देखकर पूरा सोश्ल मीडिया गुस्सा गया। ग्राफिक्स में मिंत्रा का ज़िक्र होने की वजह से सब लोग उस पर भड़कने लगे। और कुछ ही देर बाद #BoycottMyntra ट्रेंड करने लगा। विवाद बढ़ने पर स्कोल ड्रोल ने साफ किया कि इससे मिंत्रा का कुछ लेना देना नहीं है और पूरे मामले की ज़िम्मेदारी खुद ली। कंपनी ने यह भी कहा कि वो ये सब हटा देगी और उसका किसी की भावनाओं को आहात करने का कोई इरादा नहीं था। मिंत्रा ने भी पूरे मामले से अलग बताते हुए ट्वीट किया। लेकिन इस सबके बाद भी यूजर्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ। कुछ यूजर्स ने मिंत्रा का साथ देते हुए लोगों के गुस्से पर हैरानी जताई। इसे भी पढ़िए : ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बच्ची की नीलामी का विज्ञापन, 4 लाख में खरीदें 40 दिन की बच्ची