राधिका आप्टे ने दूसरा न्यूड सीन लीक होने पर तोड़ी चुप्पी, पढ़िए क्या कहा

0
राधिका आप्टे

अजय देवगन द्वारा निर्मित और लीना यादव द्वारा निर्देशित फिल्म पॉर्चेड का न्यूड सीन इंटरनेट पर लीक होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने चुप्पी तोड़ी। एनडीटीवी के प्रोग्रेम में बात करते हुए राधिका ने कहा, ‘न्यूड सीन लीक होने से मुझपे कोई फर्क नही पड़ता बल्कि इसने मुझे और कंर्फट दे दिया है।’

इसे भी पढ़िए :  खुद को वर्जिन बताने वाले सलमान को लेकर अरबाज़ का खुलासा, सेक्स के बिना नहीं रह सकते एक महिना

वही प्रोग्रेम में फिल्म के अभिनेता आदिल हुसैन भी मौजूद थे। आदिल ने भी इसे लेकर बेहद नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस लीक वीडियो को आदिल हुसैन सेक्स दृश्य न कहकर सिर्फ राधिका आप्टे की सेक्स दृश्य क्यों कहा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  16 साल बाद किसी अवॉर्ड फंक्शन में नज़र आये आमिर खान, RSS प्रमुख मोहन भागवत से लिया आवॉर्ड

राधिका ने आगे कहा, ‘ये दूसरी बार हैं। जब मेरा कोई न्यूड सीन वायरल हुआ है। इस से पहले मेरी फिल्म ‘क्लीन शेवन’ का वीडियों वायरल हुआ था तब मुझे बहुत गुस्सा आया था। लेकिन इस बार मेरा न्यूड विडियो लीक होने पर मुझे ज़रा भी गुस्सा नहीं आया। मुझे क्यों गुस्सा होना चाहिए, मैं अपने शरीर से बहुत कंर्फटेबल हूं । एक पत्रकार ने मुझे मैसेज किया कि मेरा दोबारा न्यूड सीन लीक हो गया हैं। मुझे बहुत हंसी आई। क्योकि ये सीन मैं करती हूं।’

इसे भी पढ़िए :  पेरिस में मल्लिका सहरावत पर जानलेवा हमला और लूटपाट की कोशिश