यूपी के बरेली से डराने वाला CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें एक माँ अपने डेढ़ साल के बच्चे को बेरहमी से पीट रही है। घर में लगे CCTV कैमेरे की वजह से ये जुर्म सामने आ पाया है। उसके पति ने ही उसकी ऐसी हरकतों से परेशान होकर घर में CCTV कैमरा लगवाया था। डेढ़ साल के वेदान्त को यह सब सिर्फ इसलिए सहन करना पड़ा क्योंकि उसके माँ-बाप के संबंध आपस में अच्छे नहीं थे जिसका खामियाजा इस मासूम का भुगतना पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद भी उस औरत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। वीडियो में औरत का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। बच्चे की माँ का नाम पूनम है। देखिये वीडियो!