लैक्मे फैशन वीक में फैशन डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी ने अपनी विंटर कलेक्शन 2016 को पेश किया। और उनकी इस शानदार कलेक्शन की शो स्टॉपर बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत। तरुण की इस न्यू कलेक्शन में जर्सी के साथ गहरे रंगों के अलावा चंदेरी, फ्रिंज स्टाइल और क्रोशिया वर्क से सजाया गया। आरी, रेशम और ब्रश एंब्रॉयडरी के साथ रेशम के धागों पर गोल्डन एंटीक वर्क से सजी इस कलेक्शन का लुक बेहद नेचुरल और सॉफ्ट दिखा।कलेक्शन में सोफ्ट नेट, क्रेप, जोरजेट, चंदेरी और हैवी क्रेप जोरजेट का भी इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा तरुण तहिलियानी के कलेक्शन में से ब्लैक थीम कलेक्शन ने खूब वाह वाही बटोरी। तहिलियानी के कलेक्शन में कुर्ता, काफतान, ट्यूनिक और शिफ्ट ड्रेसेज शामिल हैं।