Use your ← → (arrow) keys to browse
सुशांत सिंह और कृति सेनन स्टारर फिल्म राबता का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ ही घंटो के अंदर इसे करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने देख लिया. ट्रेलर की ओपनिंग सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की आशिकी से होती है. कुछ रोमांस की बाते होती हैं, कुछ खट्टे-मीठे डायलॉग होते हैं, आशिकी का दौर चलता है लेकिन आहिस्ते- आहिस्ते एंट्री होती है एक वॉयसओवर की जो इरफान खान की है. यहीं से कहानी भी बदल जाती है, एक साधारण सी लगने वाली लव स्टोरी फिल्म सस्पेंस लेकर आती है. इरफान कहानी के सस्पेंस को और गहरा करते जाते हैं और अचानक ट्रेलर खत्म हो जाता है लेकिन आपके दिल और दिमाग पर सबकुछ अधूरा छोड़ जाता है. राबता 9 जून को रिलीज हो रही है और यकीनन आप इस फिल्म का इंतजार करेंगे.
अगले पेज पर देखिए फिल्म का ट्रेलर
Use your ← → (arrow) keys to browse
































































