नेवी अफसरों में शामिल हुई नौकरानी की बेटी, अब नौका तारिणी से देखेगी दुनिया

0
नेवी
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जीवन में संघर्ष के बावजूद किस तरह सफलता पाई जाती है इसकी मिसाल है स्वाति पथरलपाली। विशाखापत्तनम की रहने वाली स्वाति नेवी की उन छह महिला अफसरों की टीम में शामिल है, जो अगस्त में पूरी दुनिया के सफर पर निकलने वाली है। यह सफर नौकायन पोत आईएनएसवी तारिणी के जरिये होगा, जिसे हाल में नौसेना में शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  गए थे नौकरी मांगने, कर लिए गए किडनैप, 8 करोड़ की ठगी भी हुई

 

स्वाति का जीवन हर किसी के लिए एक मिसाल है। स्वाति के एक इंटरव्यू के हवाले से नेवी के सूत्रों ने यहां उनकी सफलता की कहानी साझा की है। ओफिसर्स के अनुसार स्वाति की मां रानी एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं जबकि उसके पिता नेवी डॉकयार्ड की डिफेंस की कैंटीन में हेड कुक हैं। उन्होने बचपन से ही हर जगह अच्छी पेरफ़ोर्मेंस दी। बालवाड़ी सेंटर, स्कूल और कॉलेज हर जगह स्वाति ने हमेशा अव्वल रही। उनकी कई सहपाठी आज भी घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं जबकि स्वाति को बालवाड़ी सेंटर में बच्चों को मोटीवेट करने के लिए बुलाया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  रूस ने भारत को दिया ये खास हथियार, जानकर डर जाएगा पाकिस्तान!

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse