VIDEO: मानसिक रुप से बीमार महिला को बेरहमी से पीटा, जबरन लगवाए ‘जय श्रीराम के नारे’

0
बीजेपी
Source: ANI Twitter

बीजेपी शासित राज्यों में हरतरफ गुंडाराज धीरे-धीरे तेजी से फैलता जा रहा है। जिसका ताजा मामला अब राजस्थान के नागौर से सामने आया है यहां पर धार्मिक नारा न लगाने के कारण दिमाग से कमजोर महिला के साथ कुछ लोगों ने सरेआम रबड़ के पाइप से मारपीट की। पिटाई के दौरान युवकों ने महिला से जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे बोलने को मजबूर किया। घटना जिले के श्री बालाजी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक मानसिक रूप से बीमार महिला को पाइप और लात-घूसों से पिटते हुए नजर आ रहे थे। पिटाई के दौरान युवकों ने महिला से जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे बोलने को मजबूर किया। युवकों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।

इसे भी पढ़िए :  लिव-इन रिलेशनशिप सामाजिक आतंकवाद है: प्रकाश टाटिया

 

ख़बरों के अनुसार, महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। महिला नागौर जिले के अलाय के कालानाडा क्षेत्र घूम रही थी। इस दौरान दो युवकों ने उससे कुछ पूछा और बाद में उसकी पिटाई शुरू कर दी। बता दें कि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  NDA ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार