तिरंगे में क्यों लिपटा बिसाहड़ा के आरोपी का शव!

0
तिरंगे में

दादरी के बिसाहड़ा गांव में एक बार फिर माहौल गर्माया हुआ है। लेकिन इस बार वजह अखलाक की मौत नहीं बल्कि हत्या के आरोपी रवि की मौत पर गांव का महौल है गर्म। दरअसल अखलाक हत्याकांड के आरोपी रवि जेल में बंद था, बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था जिसके बाद उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  ‘गर्भवती पत्नी का सेक्स से इनकार क्रूरता और तलाक का आधार नहीं’

हैरान कर देने वाली बात ये है कि रवी के शव को गांव वालों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटकर रखा है। और कुछ लोग भीड़ को संबोधित कर भाषण में धार्मिक रंग देकर गांव का माहौल सांप्रदायिक रंग में करने की कोशिश करते दिखे। वीडियो में देखें एक स्पीकर थ्रेट देता सुनाई दे रहा है, वह बोल रहा है, हम इसका बदला ले कर रहेंगे। हिंदुओं ने चुड़िया नहीं पहन रखी हैं। इन मुल्लों को जड़ से उखाड़ फेकेंगे हम।

इसे भी पढ़िए :  'बेटी का सौदा कर डाला,दारू की एक बोतल के लिए'