उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से आतंकी संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) के 80 सदस्य प्रदेश से गायब हो गए हैं, जो कभी भी पलटवार कर सकते हैं। इसको लेकर देश की खुफिया एजेंसियां काफी सतर्क हो गयी हैं।
बारामूला में बीएसएफ हैडक्वार्टर पर आतंकी हमले को, भारतीय आर्मी द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को बदले के रूप में देखा जा रहा है। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश के इंटेलिजेंस सहित सभी खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। सिमी के 80 सदस्य उत्तर प्रदेश से ही गायब हुए हैं, तो सबसे खतरा ज़्यादा यूपी पर ही मंडरा रहा है।
आईबी ने साफ तौर पर कहा है कि सिमी के जो आतंकी बीते कई सालों से अंडरग्राउंड हैं, जिनके बारे में यूपी पुलिस और उसकी इंटेलीजेंस को कोई सुराग तक नहीं है वो अब नया खतरा बन गए हैं। लिहाजा उनकी तलाश तेज की जाए।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर