बॉलिवुड में ऐसा शायद ही कोई होगा जो सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहेगा। अन्य हिरोइनो कि तरह दीपिका पादुकोण भी सलमान की कायल हैं, लेकिन खुद सलमान खान इस एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर रोमांस करना चाहते हैं और दबंग खान ने अपनी ये चाहत बयां भी कर दी है। सलमान खान इन दिनों मुंबई के एक स्टूडियो में बिग बॉस 10 की ओपनिंग एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं, जो इसी महीने शुरू होने वाला है। और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म xXx को प्रमोट करने के लिए इस शो में सलमान के साथ परफॉर्म कर रही हैं। इसी शूट के दौरान सलमान और दीपिका के बीच मजेदार बातचीत हुई। सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें, तो सलमान ने दीपिका को हॉलीवुड में मिल रही सक्सेस के लिए बधाई दी। साथ ही हॉलीवुड के दिग्गजों की अपने स्टाइल में खिंचाई भी कर दी।
मगर चुलबुल पांडे इतने से कहां मानने वाले थे। उन्होंने दीपिका की लेग पुलिंग करते हुए उनसे कहा- ”अभी तो हमारे साथ भी एक्ट कर लो।” सलमान की ये बात सुनकर दीपिका का चेहरा शर्म से लाल हो गया। वैसे दीपिका खुद भी सलमान के साथ काम करने को बेकरार हैं। कई बार दोनों के साथ आने की खबरें आ चुकी हैं लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से ये दोने सितारे एक साथ नज़र नही आ पाते। किक से लेकर प्रेम रतन धन पायो तक के लिए दीपिका का नाम रेस में शामिल था, लेकिन किक की रेस जैकलिन फर्नांडिस ने जीत ली, तो प्रेम रतन धन पायो पर सोनम कपूर ने अपना दावा ठोक दिया।