सलमान खान ने की अपने बॉडीगार्ड की छुट्टी, पर्सनल बातें लीक होने से थे खफा

0
सलमान खान
फाइल फोटो

बॉलिवुड के दबंग खान अपने अभिनय के अलावा जरुरत मंदो का ख्याल रखने के लिए भी काफी मशहूर हैं। लेकिन जितने वो दिल के अच्छे हैं उतने ही मिजाज के गरम भी हैं और इस बार उनके इस गुस्से का सामना उनके बाॅडीगार्डस को करना पड़ा है। दलअसल हुआ यूं कि सलमान को पता चला था कि उनके बॉडीगार्ड उनसे जुड़ी बातों को पब्ल‍िक कर रहे थे। जिसकी वजह से मीडिया में खबरें बनती थी और अफवाहें उड़ती थीं। सलमान को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने तुरंत अपने तीन बॉडीगार्ड को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इसे भी पढ़िए :  कमाई के मामले में सलमान की बाकी फिल्मों के मुकाबले सबसे फिसड्डी रही 'ट्यूबलाइट', ये रहा कलेक्शन

 

हालांकि, यहां यह भी बता दें कि इन बॉडीगार्ड्स में उनके चहेते बॉडीगार्ड शेरा शामिल नहीं हैं। कुछ दिन पहले की बात है जब सलमान खान ने अपने मैनेजर की भी छुट्टी कर दी थी। एेसे तो सलमान खान लगातार खबरों में बने रहते हैं, कभी यूलिया को लेकर तो कभी अपने दबंगई अंदाज को लेकर। इन सब के बीच सलमान के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है, जी हा सलमान खान जल्द ही शो “दस का दम” को फिर से होस्ट करते नजर आने वाले हैं। आप को बता दू कि आठ साल पहले इसी शो से सलमान ने टीवी शो होस्टिंग में डेब्यू किया था।

इसे भी पढ़िए :  फोटो शूट के लिए इस महान अभिनेत्री ने उतारी पेंटी, देखें तस्वीरें