पीएम के रेनकोट वाले बयान पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अपमान राहुल गांधी से ज्यादा किसी ने नहीं किया। खेर ने यह बयान उपाध्यक्ष राहुल की ओर से दी गई प्रतिक्रिया पर दिया।
खेर ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘माफ कीजिएगा, लेकिन राहुल से अधिक किसी ने भी मनमोहन सिंह का अपमान नहीं किया। एक संवाददाता सम्मेलन में अध्यादेश को फाड़ने का वाकया याद है?’ अनुपम की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद हैं। बॉलीवुड अभिनेता स्वयं भाजपा और पीएम मोदी के समर्थक हैं। उन्होंने राहुल के एक ट्वीट की प्रतिक्रिया दी।
Sorry but Nobody has insulted d Prime Minister more than you. Remember tearing d ordinance in a Press con. Unless u think you are Royalty. https://t.co/BTPY5LX2yr
— Anupam Kher (@AnupamPkher) February 9, 2017
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें –