HOTNESS ALERT! बेहद हॉट लग रहे हैं फवाद, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

0
फवाद

फवाद अफजल खान, इस नाम के चर्चे पिछले साल से हमारे देश में शुरू हुए थे। ज़िंदगी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘ज़िंदगी गुलजार है’ से लेकर फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ तक हमने फवाद की एक्टिंग के कई आयाम देखे हैं। इस कलाकार ने बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर का खिताब जीतकर ये साबित कर दिया कि कला किसी की मोहताज नहीं होती और ना ही होनी चाहिए। फिल्मफेयर जीतने वाले फवाद पहले पाकिस्तानी कलाकार हैं। वह न केवल अपनी अदाकारी, बल्कि अपने अलहदा अंदाज के लिए भी तारीफें पाते रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड से पाक कलाकारों का पलायन, फवाद के बाद माहिरा और अली भी भागे, बॉलीवुड को बड़ा झटका

फिलहाल फवाद स्पॉटलाइट से दूर अपनी नन्ही परी के साथ टाइम बिता रहे हैं। लेकिन अभी उन्होने अपने हॉट फोटोशूट से फिर से फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है। उन्होने ace के फॉटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने व्हाइट टी-शर्ट सीरीज़ के लिए ये फोटोशूट किया है।

इसे भी पढ़िए :  पाक कलाकार भी भारतीय फिल्मों के समर्थन में उतरे!

आप भी देखें इस होटी की सुपरहॉट फोटोज! 

फवाद खान jaan फवाद खान फवाद खान