सेना में अफसर बनेगा ये कश्मीरी युवक !

0
जुबैर अहमद

दक्षिणी जम्मू-कश्मीर के अशांत जिला अनंतनाग के जुबैर अहमद इटू ने प्रतिष्ठित सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) की परीक्षा में चौथी पोजिशन हासिल की है। वह थल सेना में कमिशंड अधिकारी के तौर पर नियुक्त होंगे। अनंतनाग जिला के करीब एक छोटे गांव के रहने वाले जुबैर अहमद इंजिनियरिंग ग्रैजुएट हैं, जिन्होंने इस साल मई में एसआरएम यूनिवर्सिटी दिल्ली से इंजिनियरिंग पूरी की है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे की गंभीरता को न माने जाने तक वार्ताएं विफल होती रहेंगी: गिलानी

जुबैर ने स्पेशल सिलेक्शन सेंटर (नॉर्थ) से परीक्षा उत्तीर्ण की थी और अब चेन्नै में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी में 49 हफ्ते की ऑफिसर ट्रेनिंग जॉइन करेंगे। चेन्नई अकैडमी में ट्रेनिंग के बाद जुबैर थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होंगे।

इसे भी पढ़िए :  सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह गठबंधन बना ही डूबने को था

जुबैर का चयन ऐसे समय में हुआ है जब घाटी में अशांति का दौर चल रहा है। उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

जुबैर का मानना है कि युवा शिक्षा के माध्यम से ही कुछ हासिल कर सकते हैं। जुबैर द्वारा ऐसे समय में एसएसबी की परीक्षा उत्तीर्ण करना काफी मायने रखती है, जब मौजूदा अशांति के माहौल में सबसे ज्यादा हिंसा उनके जिले में ही हुई है।

इसे भी पढ़िए :  लालू यादव को नीतीश और राहुल ने दिया झटका, इस मामले में मोदी का देंगे साथ?

इस साल एक और कश्मीरी युवा नबील अहमद वानी ने बीएसएफ भर्ती परीक्षा में टॉप करके राज्य का नाम रोशन किया था।