दिवाली पर सुस्ताया सोना, चाँदी भी हुई धड़ाम, कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट

0
सोना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

त्योहारी मौसम के शुरु होते ही जहां हर बार सोने के दाम आसमान छूने लगते हैं वहीं इस बार सोना इतना टूटा है कि इस साल में 1 दिन की सबसे बड़ी गिरावट दिखा दी है। आज के कारोबार के दौरान सोने में करीब 750 रुपये की बड़ी गिरावट आई है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की अटकलों के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख से यहां भी कीमती धातुओं में गिरावट का रख रहा जिससे कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 730 रुपये गिरकर 30,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। चांदी भी 1750 रुपये की गिरावट के साथ 44,000 रुपये के स्तर से नीचे 43,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

इसे भी पढ़िए :  खाड़ी की उड़ान के लिए अब पाक वायु क्षेत्र में जाने की नहीं होगी जरूरत

राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5% शुद्धता का भाव 730-730 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,520 रुपये और 30,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह 18 जुलाई के बाद का न्यूनतम स्तर है। कल इस बहुमूल्य धातु की कीमत में 50 रुपये की तेजी आई थी। गिन्नी का भाव भी 150 रुपये की गिरावट के साथ 24,350 रुपये प्रति 8 ग्राम रह गया। सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव भी 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 43,250 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 1,975 रुपये की भारी गिरावट दर्शाता 43,060 रुपये किलो पर बंद हुआ। चांदी सिक्का 3,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: 500-1000 के पुराने नोटों को बदलने के लिए मिल सकता है एक और मौका

अगले पेज पर पढ़ें देश के महानगरों में क्या है सोने-चाँदी की कीमतें?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse