दो दिवसीय हिंद महासागर सम्मेलन (आईओसी) में हिस्सा लेने कोलंबो गई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंद महासागर के स्थायित्व के लिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सदस्य राष्ट्रों पर है। समूचे विश्व की आर्थिक प्रगति के लिए इस क्षेत्र में शांति की बेहद ज्यादा जरूरत है। उनका इशारा साफ तौर पर चीन की घुसपैठ की तरफ था।