पाकिस्तान ने इंटरनेट आधारित एक हाईटेक वार रूम बनाया है। पाक आर्मी के चीफ जनरल राहिल शरीफ खुद इस वार रूम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक आर्मी चीफ शरीफ ने रात में न केवल इस वार रूम का जायजा लिया बल्कि सेना के अधिकारियों को उसके उद्देश्यों और उसके काम करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। पाक सेना प्रमुख ने रात में ही सैनिकों की युद्ध की स्थिति से निपटने की तैयारियों का भी जायजा लिया।
पाक सेना की इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के प्रमुख जनरल असीम बाजवा ने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बीती रात में खरियां-गुजरांवाला में पाक सेना द्वारा किए गए युद्धाभ्यास और सेना प्रमुख राहिल शरीफ की बैठक का फुटेज है। खबर के मुताबिक, पाक सेना प्रमुख ने युद्धाभ्यास देख कर पाक सैनिकों के बुलंद हौसले, उन्नत प्रशिक्षण, प्रोफेशनल स्किल और उनकी तैयारियों की सराहना की है।
अगले पेज पर देखें वीडियो