भारतीय मीडिया चीन के खिलाफ भारत में भावनाओं को भड़का रहा है: चीनी अखबार

0

दिल्ली

चीन के एक सरकारी अखबार ने द्विपक्षीय संबंधों में ‘मतभेदों’ को तवज्जो देकर बीजिंग के खिलाफ नकारात्मक भावनाएं ‘भड़काने’ के लिए भारतीय मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि दोनों पक्षों के मीडिया को दोनों देशों के बीच दूरी पैदा करने के पश्चिम के प्रयासों को लेकर चौकस रहना चाहिए।

समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को भारत का दौरा किया। इस दौरान कई मीडिया समूहों की रिपोर्टिंग आगामी जी-20 और ब्रिक्स शिखर सम्मेलनों को लेकर दोनों के बीच सहयोग पर केंद्रित रही।

इसे भी पढ़िए :  चीनी मीडिया ने कहा हिन्दू राष्ट्रवाद से चीन और भारत के बीच युद्ध का ख़तरा

अखबार ने अपने एक संपादकीय में कहा, ‘‘बहरहाल, कुछ भारतीय मीडिया समूहों ने दूसरी तरह से कवर किया और ‘चीन ने भारत के एनएसजी के प्रयास को रोका, लेकिन अब दक्षिण चीन सागर पर मदद का इच्छुक’ जैसे शीषर्क दिए।’’ उसने कहा, ‘‘भारतीय मीडिया की ओर से लंबे समय से भारत-चीन संबंधों को लेकर नकारात्मक हौवा खड़ा किए जाने को देखते हुए यह कल्पना करना कठिन नहीं है कि उन्होंने हमेशा की तरह फिर ऐसा किया। उन्होंने अपनी हमेशा की इच्छा के अनुसार लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन साथ ही चीन के बारे में भारतीय लोगों के विचारों में नकारात्मकता पैदा की।’’ इस लेख में द्विपक्षीय मुद्दों का समाधान करने के लिए दोनों सरकारों की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की गई है।

इसे भी पढ़िए :  ISIS ने सीरिया के गांव पर किया कब्‍जा, 24 नागरिकों को उतारा मौत के घाट