तुर्की: कार बम धमाके में 3 की मौत, 40 घायल

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। तुर्की के पूर्वी वान शहर में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों के एक कार बम हमले में आज(18 अगस्त) तीन लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य जख्मी हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की: कार बम धमाके में 13 सैनिकों की मौत, 48 घायल

यह हमला पुलिस मुख्यालय में वान शहर के मध्य इपेकयोलु जिला स्थित पुलिस मुख्यालय को लक्ष्य कर किया गया था। सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलू’ ने वान गवर्नरेट के अधिकारी मेहमेत पार्लाक के हवाले से बताया कि अधिकारी ने हमले के लिए क्षेत्रीय आतंकवादी समूह ‘पीकेके’ को जिम्मेदार ठहराया है।

इसे भी पढ़िए :  ब्राजील में ओलंपिक के दौरान आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में 10 गिरफ्तार