अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो परामर्श परिषदों से आठ मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। इस मामले में ट्रंप का कहना है कि चूंकि वह ‘मेक इन अमेरिका’ पर जोर दे रहे हैं, इसलिए कुछ मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शर्मिंदगी के चलते उनकी सलाहकार परिषदों से हट गए हैं। उल्लेखनीय है कि आठ मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रंप की दो परामर्श परिषदों से इस्तीफा देकर हट गए हैं।