नीतीश कुमार बोले, सिर्फ नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा

0
नीतीश कुमार
फाइल फोटो।

शनिवार को हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी द्वारा लगाए गए नोटबंदी का समर्थन तो किया लेकिन यह भी जोड़ा कि दो नंबर का काम बंद हो तो कालाधन सिमटेगा, अकेले नोटबंदी से नहीं।

महागठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल तक यह महागठबंधन चलेगा। उन्होंने कहा कि हालात के हिसाब से महागठबंधन बनाया था। यूपी में सपा, बीएसपी मिलें तो महागठबंधन। बिहार के बाहर कहीं पर भी महागठबंधन नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  बाढ़ के हालात पर बोले नीतीश- बिहार में गंगा की हालत है उस पर रोने का मन करता है

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद करना तो सही है लेकिन केंद्र सरकार को अब बेनामी संपत्ति रखने वालों के ऊपर भी कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल नोटबंदी करने से कालाधन वापस नहीं आएगा। हमें बेनामी संपत्ति पर चोट करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के नोटबंदी के कदम का समर्थन करता हूं क्योंकि मैं अच्छे कदम पर विश्वास रखता हूं।’

इसे भी पढ़िए :  RBI गवर्नर उर्जित पटेल को सरकार से मिलती है इनती सैलरी और ये सुविधायें

बिहार में भ्रष्टाचार के संबंध में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्ट अफसरों की संपत्ति जब्‍त की। सीनियर आईएएस के घर में हमने स्‍कूल खोला। मेरे काम को जाकर देखिए। अपनी महत्वाकांक्षाओं को सामने रखते हुए समिट में बिहार के तीन बार के मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि जेडीयू राष्ट्रीय पार्टी बने यही सपना है।

इसे भी पढ़िए :  पनामा पर क्यों नहीं जाग रही नीतीश की अंतरात्मा: तेजस्वी

बिहार में जारी शाराबबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी से राज्य के लोग खुश है। शराबबंदी के फैसले का लोगों ने स्वागत किया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अवैध शराब कालेधन का सबसे बड़ा स्रोत है।