हंदवाडा में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी, सेना ने दिए सबूत- पाक से आए से आतंकी

0
आतंकी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित आर्मी कैम्प पर आतंकियों ने गुरुवार को हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं। सेना का ऑपरेशन अभी जारी है। इसकी सूचना खुद सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी कर्नल राजीव सहारन ने दी है। कर्नल राजीव सहारन, सीओ, 30 आरआर ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी सीमापार पाकिस्तान से आए थे। कर्नल के इस बयान के बाद एक बार फिर पाकिस्तान का खूंखार चेहरा बेनकाब हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  सेना को मिली बड़ी कामयाबी, जम्मू कश्मीर में जैश के 2 आतंकी और एक पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लंगेट स्थित राष्ट्रीय राइफल की बटालियन हेडक्वार्टर पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला कर दिया। सेना के मुताबिक आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप के बाहर दो जगह फायरिंग की। इसके बाद आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सेना के जवानों ने उन्हें घेर लिया और तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पांच दिनों में यह दूसरी बार है, जब आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप में घुसने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर के मामले में दक्षेस दखल दे: गिलानी

इससे पहले राष्ट्रीय राइफल के बारामुला कैंप में रविवार को आतंकियों ने घुसने की कोशिश की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आतंकी सेना की वर्दी में थे। सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘सुबह करीब 5 बजे आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के लंगाटे स्थित आर्मी कैम्प पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका भारतीय जवानों ने जवाब दिया। जवान मुस्तैद थे और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।’

इसे भी पढ़िए :  एम्ब्रेयर विमान समझौता: सीबीआई से जांच करवाएगा रक्षा मंत्रालय

अगले स्लाइड में पढ़िए पूरी खबर – next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse