पाकिस्तान में बॉलीवुड फ़िल्मों के बैन से बढ़ेगा पाईरेसी का खतरा

0
बॉलीवुड फ़िल्मों

भारत पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिती से पाकिस्तान में बॉलीवुड फ़िल्मों  पर बैन के बाद फिल्मो पर पाईरेसी का खतरा बढ़ गया है। सिनेमा उद्योग के अंदर के लोगों ने कहा है कि पाकिस्तान में सिनेमाघर मालिकों के बॉलीवुड फ़िल्मों  पर प्रतिबंध लगाने से पाइरेसी को बढ़ावा मिलेगा और इससे स्थानीय सिनेमा बुरी तरह से प्रभावित होंगे, जो बॉलीवुड फ़िल्मों को दिखा कर कमाई करते हैं। पिछले हफ्ते पाकिस्तानी सिनेमाघर मालिकों ने भारतीय फिल्मों के दिखाए जाने पर अनिश्चतकालीन प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। उरी आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर इससे पहले इंडियन फिल्म एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  26 जून को ट्रंप से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, आतंकवाद और H1बी वीजा पर होगी बात

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक स्थानीय सिनेमाघर मालिक पाकिस्तान के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं पर उनका कहना है कि ऐसे प्रतिबंध दोनों देशों के लिए ठीक नहीं है। सुपर सिनेमा, लाहौर के महाप्रबंधक खुरम गुलतसाब ने कहा कि 50 से 60 फीसदी राजस्व अकेले बॉलीवुड फिल्मों से ही आता है, इसलिए भारतीय फिल्में दिखाने पर रोक का फैसला स्थानीय हितधारकों से एक तात्कालिक समझौता था। उन्होंने कहा, ‘‘यह वक्त भारत को यह दिखाने का है कि इसकी कारोबारी संस्थाएं हमारे कलाकारों को प्रतिबंधित नहीं कर सकते। उन्हें यह कतई नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान भारतीय फिल्मों के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।’’

इसे भी पढ़िए :  विमान चुरा कर भाग रहा व्यक्ति प्लेन क्रैश में मारा गया :पुलिस

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) ने अपने अध्यक्ष अबसार आलम को यह अधिकार दिया है कि वह ऐसी किसी भी कंपनी का लाइसेंस बिना किसी पूर्व नोटिस के निलंबित अथवा रद्द कर सकते हैं जो गैरकानूनी ढंग से भारतीय कार्यक्रमों का प्रसारण कर रहे हों। पेमरा की कल हुई एक बैठक में गैरकानूनी ढंग से विदेशी कार्यक्रम दिखाए जाने के मुद्दे और इस तरह के कार्यक्रमों का प्रसारण रोके जाने की 15 अक्तूबर तक की समयसीमा पर बातचीत की गई। पेमरा के नियमों के अनुसार स्थानीय चैनल सिर्फ पांच फीसदी विदेशी कार्यक्रम ही दिखा सकते हैं, हालांकि अधिकतर पाकिस्तानी चैनल ज्यादातर विदेशी कार्यक्रमों पर निर्भर करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  खतरा अभी टला नहीं! सर्वोच्च अलर्ट पर भारतीय सेना