पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने को लेकर ओमपुरी ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात की और खुलकर सपॉर्ट किया। चैनल से बात करते हुए ओमपुरी ने कहा, ‘शिवसेना की धमकी से हुकूमत को डरना नहीं चाहिए। शिवसेना से डरने की कोई बात नहीं है। वे प्रोटेस्ट कर रहे हैं तो कर रहे हैं। न तो उनके पास RDX है और न उनके पास AK47 है। तो क्या कर लेंगे वे हमारा!’
बातचीत के दौरान जब एंकर ने उनसे पूछा कि क्या आपके ख्याल से पाकिस्तानी कलाकारों को वहीं रहना चाहिए और धमकियों के बावजूद वहीं रुकना चाहिए तो ऐसे में क्या वहां कोई सपॉर्ट मिलेगा उनको? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने साफ कहा है कि जिन जिन के पास वतन के पेपर्स है वीज़ा है, उन्हें डरने की कोई चिंता नहीं है, हम उन्हें पूरी सुरक्षा देंगे। और मैं ये यकीन दिलाता हूं कि उनपर अटैक नहीं कर सकते ये लोग।’
उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘इस्लाम को आज पूरी दुनिया में बदनाम किया जा रहा है। कम से कम 70% पाकिस्तानियों के रिश्तेदार इस मुल्क में रहते हैं। हम उनको मिलने नहीं देते एक-दूसरे से। मैं 6 बार गया हूं पाकिस्तान और मुझे काफी अच्छा लगा। मैं हर तबके के लोगों से मिला, मुझे मोहब्बत ही मोहब्बत मिली।’
Om Puri Response On Pak Actors Controversy, after this clip , Indian media witch hunted Om Puri leading to apology https://t.co/vwqXUGNrXx
— Fe’reeha Idrees (@Fereeha) October 5, 2016