बॉक्सऑफिस पर राज़ रीबूट और पिंक में मुकाबले के बाद दूसरे दिन फिल्म पिंक राज़ रीबूट को पछाड़ आगे निकल गई। हालांकि शुक्रवार 16 सितंबर को रिलीज हुईं ये फिल्में शुरुआत में सुस्त चली लेकिन बाद में पिंक की कमाई में बढ़त हो गई। ‘पिंक’ ने भारत में पहले दिन 4.32 करोड़ और ‘राज रीबूट’ ने 6.30 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन ‘राज रीबूट’ की कमाई में गिरावट आई, फिल्म ने 5.49 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि ‘पिंक’ ने दूसरे दिन 7.65 करोड़ की कमाई की। फिल्म पिंक की अगर बात करें तो रिलीज़ से काफी पहले देख चुके ए-लिस्ट सितारों ने अमिताभ और तापसी पन्नू स्टारर की जमकर तारीफें मिलीं हैं।
इन दोनो फिल्मो की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर दी, ट्वीट में कहा ‘राज रीबूट’ अब तक 11.79 करोड़ और ‘पिंक’ 11.97 करोड़ की कमाई कर चुकी है।’
#Pink Fri 4.32 cr, Sat 7.65 cr. Total: ₹ 11.97 cr. India biz… OUTSTANDING at plexes… ₹ 20 cr [+/-] weekend on the cards… 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2016