फिल्म रिव्यू : ‘रीबूट’ नहीं हो पाई राज़, पिंक की रफ्तार धीमी

0
राज़ रिबूट और पिंक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉक्सऑफिस पर राज़ रीबूट और पिंक में मुकाबले के बाद दूसरे दिन फिल्म पिंक राज़ रीबूट को पछाड़ आगे निकल गई। हालांकि शुक्रवार 16 सितंबर को रिलीज हुईं ये फिल्में शुरुआत में सुस्त चली लेकिन बाद में पिंक की कमाई में बढ़त हो गई। ‘पिंक’ ने भारत में पहले दिन 4.32 करोड़ और ‘राज रीबूट’ ने 6.30 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन ‘राज रीबूट’ की कमाई में गिरावट आई, फिल्म ने 5.49 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि ‘पिंक’ ने दूसरे दिन 7.65 करोड़ की कमाई की। फिल्म पिंक की अगर बात करें तो रिलीज़ से काफी पहले देख चुके ए-लिस्ट सितारों ने अमिताभ और तापसी पन्नू स्टारर की जमकर तारीफें मिलीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  थम गई विकास की रफ्तार, बुनियादी क्षेत्र के उद्योगों में छाई सुस्ती

इन दोनो फिल्मो की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर दी, ट्वीट में कहा ‘राज रीबूट’ अब तक 11.79 करोड़ और ‘पिंक’ 11.97 करोड़ की कमाई कर चुकी है।’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे क्राइम शो 'सावधान इंडिया'