क्रिकेट और बॉलीवुड का कॉकटेल,सलमान के साथ दिखेंगे कोहली

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉलीवुड के सुपरस्टार और क्रिकेट जगत के युवा स्टार विराट कोहली के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। अपने-अपने क्षेत्रों के स्टार्स की यह जोड़ी आपको एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ सकती है। खबरों के मुताबिक, बेल्जियन डीजे स्टार्स लाइक माइक और दिमित्री वेगस, इन दोनों ही सिलेब्रिटीज से बात कर रहे हैं और इन्हें अपने म्यूजिक वीडियो में कास्ट करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  रजनीकांत से चुपचाप फार्महाऊस पर मिलने गई महिला का सच आया सामने, वीडियो जारी

untitled-15

सलमान और विराट अक्टूबर में होने वाले सनबर्न फेस्टिवल के 10वें एडिशन में भी मौजूद रहेंगे। पिछले साल इस बेल्जियन जोड़ी ने गोवा सनबर्न फेस्टिवल की शुरुआत की थी। सलमान खान और विराट कोहली दोनों ही ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस डीजे जोड़ी के लिए सपॉर्ट भी दिखाया था।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  जल्द ही रुपहले पर्दे पर नजर आएगी, अभिनव बिंद्रा की बायोपीक पर आधारित फिल्म