प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, रूठे पाटीदारों को ऐसे मनाएंगे PM मोदी

0
मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। जहां आज उन्होंने सूरत में पाटीदार समाज के बनाए गए मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने अस्पताल बनाने वाली टीम को भी बधाई दी। इस मौके पर पीएम ने कहा कि जब इस अस्पताल का शिलान्यास मैंने किया था, तब ये वादा भी किया था इसका उद्घाटन भी मैं ही करूंगा। लोगों को लगा कि ये मेरा घंमड है, लेकिन ऐसा नहीं है।

इस मौके पर मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने दवाईयां सस्ती कराईं, स्टेंट का दाम कम कराया, ताकि गरीबों का इलाज कम से कम पैसों में हो सके।

मोदी अपने इस दो-दिवसीय दौरे में विकास के कार्यक्रमों की झलक दिखाने का प्रयास करेंगे ही साथ ही वह राजनीतिक समीकरणों को भी साधने की पूरी कोशिश करेंगे। इस दौरे में वह पाटीदार समाज के लोगों को साधने की पूरी  कोशिश करेंगे। माना जा रहा है कि आरक्षण के मुद्दे पर गुजरात का पाटीदार समाज पीएम मोदी से नाराज चल रहा है। गांव की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि देश को गुजरात के काम के बारे में पता है।

इसे भी पढ़िए :  BJP का मिशन ओडिशा: महादेव की शरण में PM मोदी, भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में किए दर्शन

ये हैं पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम

*पीएम मोदी आज सुबह 8.30 बजे सूरत के सर्किट हाउस से कतारगाम इलाके के लिए रवाना हुए।

*सुबह 9 बजे कतारगाम इलाके में 400 करोड़ रुपए की लागत वाले किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। सुबह 9.30 बजे कतारगाम इलाके के कम्यूनिटी हॉल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया।

*सुबह 10.35 बजे इच्छापुर गांव में हीरा बोर्से एसईजेड में हरि कृष्ण एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की हीरा पालिशिंग इकाई का उद्घाटन किया।

*सुबह 11.45 बजे तापी जिले के बीजापुर गांव में सुमुल डेयरी प्लांट का उध्याटन और डेयरी के अन्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

*दोपहर 1 बजे केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नगर हवेली स्थित सिलवासा जाएंगे, यहां मोदी नयी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शाम 4.30 बजे सौराष्ट्र के बोटाद में बोटाद और आसपास के जिलों के लिए साउली परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे।

आपको बता दें कि इन सब कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी शाम 6.20 बजे बोटाद से भावनगर एयरपोर्ट जायेंगे और वहां से शाम 6.50 बजे भावनगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सूरत से विशेष लगाव 

सूरत में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात को लोगों को आज भी पता है कि मुझे खाने में क्या पसंद है और क्या नहीं? जब मैं गेस्ट हाऊस में ठहरा हुआ था तो कई लोग मेरा मनपसंद खाना लेकर आ गए। गुजरात के सूरत से अलग नाता जुड़ा हुआ है। दूसरी जगहों पर जाता हूं तो लगता है लोगों ने नाता तोड़ दिया है, सूरत में ऐसा आकर नहीं लगता है। सूरत के लोग आज भी मुझे परिवार जैसा प्यार देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जेटली ने नोटबंदी को बताया साहसिक फैसला, कहा- स्थिति सामान्य बनाने के लिए केंद्र सरकार कर रही है ओवरटाइम

आपको बता दें कि कल शाम पीएम मोदी सूरत एयरपोर्ट पहुंचे थे, एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया और 11 किलोमीटर के सफर के बाद सर्किट हाउस पर जाकर खत्म हुआ। पीएम का करीब तीन घंटे तक सूरत की सड़कों पर रोड शो चला। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला सूरत दौरा है। इस लिहाज से पीएम के स्वागत में सूरत शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

दुल्हन की तरह सजाया शहर 

मोदी के रोड शो के लिए 11 किलोमीटर के रास्ते को रंगीन रोशनी से सजाया गया था। पूरे रास्ते में मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमितशाह के करीब 600 कट आउट लगाए थे। इसके अलावा मोदी की एक 22 फीट की प्रतिमा भी लगाई गई थी, जिसके सामने प्रशंसकों के लिए सेल्फी लेने की विशेष व्यवस्था की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  राहुल बोले, मोदी जी झृठ बोलना बंद करें, OROP देने का वादा पूरा करें

स्वागत में बनी रिकॉर्ड मेकर साड़ी 

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए 11 किलोमीटर लंबी साड़ी लगाई गई थी। यह अबतक की सबसे लंबी साड़ी का विश्व रिकॉर्ड है। इस साड़ी को एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक लगाया गया था। साड़ी पर केंद्र सरकार की योजनाओं का विवरण है।

काफिले में 25 हजार बाइक

मोदी के साथ 25 हजार बाइक पर 50 हजार लोग भी चल रहे थे। इनमें से कई बाइकों पर महिलाएं भी सवार थीं। 90 बाइक पर सवार महिलाएं पीएम को एस्कॉर्ट कर रहीं थी। वहीं सड़क के किनारे खड़े प्रशंसक मोबाइल फोन का फ्लैश लाइट जला कर मोदी का समर्थन कर रहे थे। पूरे रास्ते में देशभक्ति के गीत बज रहे थे।

गौरतलब है कि आगामी गुजरात चुनावों के मद्देनज़र बीजेपी मिशन गुजरात में जुट गई है। बीते करीब 40 दिन में पीएम मोदी का गुजरात का यह दूसरा दौरा है। अपने इस दौरे पर पीएम पाटीदार समाज के लोगों को लुभाने की पूरी कोशिश में हैं।