कोल्ड ड्रिंक से लेकर रिफाइंड ऑयल तक… नामचीन कंपनियों के सारे सैंपल फेल, RTI से हुआ खुलासा

0
RTI

खाद्य पदार्थ बनाने वाली कई नामचीन कंपनियों के प्रोडक्टस की क्वालिटी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल देश के राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडू और असम में फूड रेग्यूलेटर द्वारा किये गये फूड चेक से यह बात सामने आई है कि कई नामी-गिरामी कंपनियों के बहुत से फूड प्रोडक्ट प्रमाणिकता के पैमाने पर खरे नहीं उतर पाये हैं।

इसे भी पढ़िए :  माओवादियों, कट्टरपंथियों और सांप्रदायिक ताकतों का समर्थन करती है कांग्रेस: एम वेंकैया नायडू

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को RTI से मिली जानकारी के मुताबिक जिन प्रोडक्टस की क्वालिटि को लेकर सवाल उठ रहे हैं वो पेप्सिको का मिरिंडा, नेस्ले, सेनेतेक व्हीट, अदानी फोरच्यून ऑयल, मरिको इंडियाज सफोला ऑयल, पारले ऐग्रोज फ्रूटी शामिल हैं इसके अलावा मशहूर फूड चेन ‘सबवे’ में इस्तेमाल होने वाला स्प्रेड चीज की भी गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यह खुलासा अप्रैल 2016 और जनवरी 2017 में किये गये फूड टेस्ट से सामने आया है।

इसे भी पढ़िए :  जस्टिस कर्णन ने सजा को दी SC चुनौती, कहा- आदेश वापस लें

इसके अलावा आरटीआई से मिली जानकारी में हर्बल एनर्जी ड्रिंक, मुरूगप्पा ग्रुप्स पैरा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर और हल्दीराम की आलू भुजिया भी उन फूड प्रोडक्टस में शामिल है जिनके फूड सैंपल फेल हो गये हैं।

इसे भी पढ़िए :  आरक्षण खत्म करने के पक्ष में संघ प्रवक्ता मनमोहन वैद्य, कहा- इससे अलगाववाद बढ़ता है

वहीं दूसरी तरफ इन कंपनियों ने प्रोडक्टस के टेस्ट प्रोसीजर को लेकर ही सवाल खड़े कर दिये हैं और दोबारा टेस्ट की भी सलाह दी है।