अब क्या करेगा पाकिस्तान, आतंकी शिविरों के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

गिलगित के एक स्थानीय वाशिंदे ने बताया, ‘अगर प्रशासन तालिबानी आतंकी शिविरों का खात्मा नहीं करता है, तो हम खुद कार्रवाई करेंगे।’ इस निवासी के मुताबिक, दायमर, गिलगित, बासीन और कई अन्य इलाके ऐसे हैं, जहां आतंकी शिविरों की मौजूदगी के कारण आम लोगों के जाने पर मनाही है।

PoK के मुजफ्फराबाद में एक स्थानीय नेता ने कहा, ‘प्रतिबंधित संगठनों और आतंकी शिविरों को यहां खाना और राशन मुहैया कराया जाता है। हम इसकी निंदा करते हैं।’ वहीं कोटली में रहने वाले एक शख्स ने कहा, ‘आतंकवाद को खत्म किए जाने की जरूरत है। आतंकवादियों को पनाह दिए जाने से समस्या नहीं सुलझेगी।’ मालूम हो कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवादियों को पनाह देने और भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों से इनकार करता रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पानी रोकने से घबराया पाक, अब कर रहा सौहार्दपू्र्ण तरीके से मुद्दे सुलाझाने की बात

अगले पेज पर पढ़ें और लोगों का क्या कहना है

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse