भारतीय जवान चंदू बाबूलाल गलती से सीमा पार कर पाक अधिकृत कश्मीर घुस गये थे। जिसके बाद से चंदू का कुछ पता नहीं था। लेकिन एब दो हफ्ते बाद पाकिस्तानी डीजीएमओ ने कहा है कि वह पाकिस्तानी सेना की हिरासत में है। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पाकिस्तान ने आधिकारिक बयान जारी करके इस बात को
आपको बता दे, बाबूलाल ने 29 सितंबर को दोपहर के वक्त पीओके पार कर ली थी। उसी दिन भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक होने की घोषणा की थी।
हालांकि, सेना ने यह भी साफ कर दिया था कि चंदू सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्सा नहीं था। और अब भारत की तरफ से बाबूलाल को वापस लाने की कोशिश जारी हैं।
बाबूलाल के घर में उसके भाई, नाना और बाकी सभी लोगों को उसके जल्द से जल्द वापस आने की उम्मीद है। इस से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान को छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।