नकली नोट, आतंकवाद और कालेधन पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी की तरफ से उठाया गया नोटबंदी का फैसला अब असफल होता नजर आ रहा है। अभी नोटबंदी को 2 महीने भी नहीं हुए हैं और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 2000 के पुराने नोटों का निमर्ण शुरू हो गया है। जबकि नए नोटों को जारी कराते हुए सरकार ने कहा था कि इन नोटों को कॉपी करना नामुमकिन है।
इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के अनुसार, बीएसएफ और एनआईए ने हल ही में नकली नोट बरामद किए थे। अधिकारियों ने बताया कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए इन 2000 के नकली नोटों को भारत भेजा गया।
8 फरवरी को मुर्शिदाबाद जिले से पुलिस ने अजीजुर रहमान (40) नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 2000 रुपए के 40 नकली नोट मिले थे। सूत्रों ने बताया कि रहमान ने पूछताछ में बताया कि यह नोट कथित तौर पर ISI की सहायता से पाकिस्तान में प्रिंट हुए थे, जिनकी तस्करी बांग्लादेश के बार्डर से की गई। सूत्रों के अनुसार तस्करों ने 2000 रूपए के नोट के बदले 400-600 रूपए मांगे थे।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर