नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद से देश भर में आयकर विभाग छापेमारी का अभियान चला रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी, 2017 तक आयकर विभाग ने देशभर में छापेमारी के दौरान करीब 562 करोड़ रुपये जब्त किए हैं, जबकि 4,663 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने छापे के दौरान नए नोटों की शक्ल में 110 करोड़ रुपये की कैश समेत 562 करोड़ रुपये जब्त किए। रिपोर्ट के अनुसार, नोटबंदी की घोषणा के बाद से अब तक आयकर विभाग ने कुल 253 छापे, 556 सर्वे, 289 बरामदगी की हैं। इसके अलावा विभिन्न संस्थानों को कर चोरी और हवाला जैसे डील के आरोप में 5,062 नोटिस जारी किए। इनमें से 500 मामले सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हवाले किए गए।
इससे पहले पिछले महीने आयकर विभाग ने दावा किया था कार्रवाई के दौरान 3185 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा करके सीज किया गया है। विभाग ने तब तक 86 करोड़ रुपये के नए नोट भी जब्त किए थे। आयकर विभाग के अलावा सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने भी छापेमारी की और भारी मात्रा में अघोषित संपत्तियों का खुलासा किया।