अखिलेश-मुलायम की बैठक फेल, अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी?

0
तकरार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी की तकरार का कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। मंगलवार को दोनों गुटों में सुलह की कोशिश नाकाम हो गई। मुलायम सिंह यादव और यूपी के सीएम अखिलेश यादव के बीच मंगलवार को करीब 3 घंटे तक चली मुलाकात में बात नहीं बनी। सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष अपनी-अपनी शर्तों को लेकर अड़ गए हैं। दरअसल, बातचीत में अखिलेश राज्य में टिकट बंटवारे में अपना एकाधिकार, अमर सिंह को पार्टी से निकालने और शिवपाल सिंह यादव को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर से हटाने पर अड़े हुए थे वहीं, मुलायम इन शर्तों पर राजी नहीं हुए।

इसे भी पढ़िए :  175 गाड़ियों का टोल टैक्स दिए बिना गुजरा अखिलेश का काफिला

उधर अखिलेश धड़े के रामगोपाल सिंह यादव ने पार्टी में किसी तरह की सुलह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। रामगोपाल ने एएनआई को बताया कि समाजवादी पार्टी में अब कोई समझौता नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य में चुनाव लड़ेंगे। रही बात चुनाव चिह्न की तो इसका फैसला चुनाव आयोग को करना है।’

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश का नया प्लान तैयार करेंगे अकेले ही प्रचार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse