भारत के पड़ोसियों को पटा रहा है चीन! बांग्लादेश को दी 12 गुना ज्यादा आर्थिक मदद

0
भारत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ढाका : भारत का अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे होते राजनीतिक, आर्थिक रिश्तों ने अब चीन को भी ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल चीन भी भारत की तर्ज पर बांग्लादेश को उसके आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए बड़ा कर्ज दे रहा है। चीन अपनी इस कर्ज नीति से बांग्लादेश को लुभाने की कोशिश में है। चीन बांग्लादेश की बिजली परियोजनाओं, बंदरगाहों और रेलवे लाइन को विकसित करने के लिए 24 बिलियन डॉलर का कर्ज देने जा रहा है। ये कर्ज के भारत के 2 बिलियन डॉलर के कर्ज के मुकाबले 12 गुना से भी ज्यादा है।

इसे भी पढ़िए :  रूस का हैरान करने वाला फैसला, अमेरिका के विरोध में नहीं निकालेगा अमेरिकी राजनयिकों को

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग शुक्रवार को ढाका के दौरे पर पहुंच रहे हैं। 30 सालों में किसी चीनी राष्ट्रपति का यह पहला बांग्लादेश दौरा है। बांग्लादेश के जूनियर वित्त मंत्री एम ए मन्नान ने बताया कि चीन यहां 1,320 मेगावॉट की बिजली प्लांट के अलावा गहरे समुद्र में बंदरगाह बनाने समेत 25 योजनाओं में निवेश करना चाहता है। मन्नान ने कहा,’चिनफिंग की यात्रा एक नया मील का पत्थर साबित होगा। इस यात्रा के दौरान 24 बिलियन डॉलर के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।’ उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में भारत का भी बड़े पैमाने पर निवेश है और दोनों देशों के बीच बड़े ही सहज राजनीतिक और आर्थिक रिश्ते हैं। भारत की सहायता से जापान ने भी बांग्लादेश में अच्छा निवेश कर रखा है। जापान भी बिजली और बंदरगाह निर्माण के लिए कम ब्याज पर बांग्लादेश को कर्ज मुहैया करा रहा है।
अगले पेज पर पढ़िए- बांग्लादेश के किस बंदरगाह पर चीन की नजर

इसे भी पढ़िए :  इराक में ISIS ने किए कार में धमाके, 23 लोगों की मौत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse