भ्रष्टाचार के मामले में सैमसंग के उत्तराधिकारी को 5 साल की सजा

0
भ्रष्टाचार के मामले में सैमसंग के उत्तराधिकारी को 5 साल की सजा

भ्रष्टाचार के मामले में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई-योंग को 5 साल की सजा सुनाई गई है। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई-योंग को रिश्वत लेने, अदालत के सामने गलत बयानबाजी करने और अन्य अपराध करने का दोषी पाया गया है। उन पर सैमसंग कंपनी का पक्ष लेने के लिए करीब तीन करोड़ यानी 83 लाख डॉलर की रिश्वत देने की पेशकश करने का आरोप था।

इसे भी पढ़िए :  पाक अदालत ने परवेज मुशर्रफ की संपत्ति जब्त करने के दिए आदेश

इससे पहले सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कंपनी के वाइस चेयरमैन ली जेई-योंग (49) को भ्रष्टाचार के इस मामले से जुड़े आरोपों में दोषी करार दिया था और भ्रष्टाचार के इसी मामले में फंसने के चलते दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क गुएन-हे को अपना पद छोड़ना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  शाओमी के स्मार्टफोन का यह ऐप कर रहा हैकर्स की मदद

Click here to read more>>
Source: aaj tak