15 साल पुराने साध्वी यौन यौन शोषण मामले में शुक्रवार को पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। जज जगदीप सिंह ने फैसला सुनाते हुए डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है। सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट ने राम रहीम को जेल भेजने का आदेश दिया है। पंचकुला की सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को राम रहीम को सजा सुनाएगी। उन्हें 7 साल की सजा हो सकती है।राम रहीम को हिरासत में लेकर पुलिस अंबाला जेल भेज दिया है।