आतंकवादी संगठनों पर कार्यवाई करने का दबाव पाकिस्तान पर बढ़ता जा रहा हैं। पाकिस्तान को ट्रंप के द्वारा बार बार चेतावनी देने से पाकिस्तान की परेशानी बढ़ती जा रही हैं।
पीएम शाहिद खाकान अब्बासी की अगुआई में हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद पाक ने बयान जारी कर कहा है, “हमें बलि का बकरा बनाने से जंग जैसे हालात से जूझ रहे अफगानिस्तान में स्थिरता लाने में मदद नहीं मिलेगी।” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अगर पाकिस्तान आतंकियों के लिए सेफ हैवन (सुरक्षित ठिकाना) बना रहा तो उसे अंजाम भुगतना होगा, अमेरिका इस मसले पर चुप नहीं बैठेगा।