उत्तर प्रदेश के योगी सरकार द्वारा जन समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए तहसील दिवस का नाम बदलकर अब ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ कर दिया गया है। इसके लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव, राजस्व, डा. रजनीश दुबे ने बताया कि विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, सभी विभागाध्यक्षों, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया गया है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को बेहतर ढंग से संचालित करें।