ब्रिटेन के दिग्गज एथलीट मो. फराह ने ज्यूरिख डायमंड लीग मीट में 5000 मीटर का फाइनल रेस जीतकर ट्रैक को अलविदा कह दिया है। 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन 34 साल के फराह ने 13 मिनट 6.05 सेकंड में दौड़ पूरी कर अपनी स्वर्णिम सफलता का जश्न मनाया। फराह ने अमेरिका के पॉल केमेलो और इथियोपिया के मुख्तार इदरीस को पीछे छोड़ा।
ज्यूरिख डायमंड लीग मीट के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके मो. फराह के लिए यह जीत इसलिए भी यादगार रही, क्योंकि इदरीस ने दो हफ्ते पहले ही लंदन में विश्व चैंपियनशिप की 5000 मीटर फाइनल में उन्हें हराया था।