हबीब फैसल निर्देशित फिल्म ‘कैदी बैंड’ आज हुई रिलीज, यूथ पर आधारित हैं यह फिल्म

0
रणबीर कपूर(फ़ाइल पिक्चर

फिल्म ‘कैदी बैंड’ आज रिलीज हो गई है। हबीब फैसल द्वारा इस फिल्म में रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन और आन्या सिंह ने अपने करियर की शुरुआत की है। फिल्म की स्टोरी माछंग लालंग के बारे में बताते हुए एक डॉक्युमेंट्री से शुरू होती है। जो गुवाहाटी जेल में 54 साल तक बंद रहे। जब कोई जुर्म साबित नहीं हुआ तो उन्हें रिहा कर दिया गया। इसके बाद पूरी कहानी कुछ अंडर ट्रायल्स पर चलती है। जो जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘जग्गा जासूस’ से अपने सीन काटे जाने पर भड़के गोविंदा ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

Click here to read more>>
Source: Amar Ujala